उपाय

पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के चमत्कारी दिव्य उपाय – pandit pradeep ji mishra upay

सनातन धर्म को एकजुट करने वाले तथा शिव भक्ति को पूरे विश्व में फैलाने वाले सीहोर के महाराज जी पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के दिव्य उपाय जो की कथाओं के माध्यम से संग्रहित किए गए हैं इन  उपाय को करके अपने जीवन को खुशहाल बनाइए तो आइए जानते हैं पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी के दिव्य उपाय

धन प्राप्ति के लिए– बड़ी बेलपत्र पर लाल चंदन लगाकर चढ़ाएं तो इस उपाय से लक्ष्मी जी की प्राप्ति होगी।

कुबेर के भंडार के लिए– गणेश चतुर्थी के दिन शिव मंदिरों में दीपदान करने से कुबेर की प्राप्ति होती है।

▪️छोटी बेलपत्र जलाधारी के अंदर चढ़ावे इससे संपत्ति की प्राप्ति होती है। तथा सबसे छोटी ननदी के पिछले वाले पैर पर चढ़ाई से संपत्ति प्राप्ति होगी

पुत्र प्राप्ति के लिए– उस से छोटी बेलपत्र पर अष्टगंध लगाकर चढ़ाएं इस से पुत्र प्राप्ति होती है।

नजर ना लगने के लिए करे ये उपाय– शिवरात्रि के दिन रात्रि को 12 कांटे वाले धतूरे का फल शिवलिंग के ऊपर से पुरुष ओम नमः शिवाय तथा स्त्री नमः शिवाय 7 बार बोल कर सात बार घुमा कर घर में रख देवें। द्वितीय दिन सफेद या लाल वस्त्र में रखकर व्यापारिक दुकान या ग्रह (घर) में चौखट पर बांध देना इस उपाय से नजर नहीं लगती तथा उन्नति होती है।

कर्ज मुक्ति के उपाय पंडित प्रदीप जी मिश्रा :-

▪️किसी भी महीने की एक दशमी को धतूरे का सफेद फूल शिवलिंग बेलपत्र पर ऐसा चढ़ाएं कि वह गिरे नहीं। उसे अच्छे से रखें टीका कर ताकि बाकी रह नहीं इससे जो आपसे ईर्ष्या करते हैं या जलते हैं वह आपसे जलेंगे नहीं।

▪️कार्तिक मास के एक सोमवार को वट के एक पत्ते पर 5 बार ओम लिखकर नदी में छोड़ना है इस उपाय से पीठ कमर हो सर का दर्द कम होता है।

▪️प्रतिदिन सुबह घर में किसी से भी वार्ता ना करके घर के शिवलिंग पर जल चढ़ाएं व ओम नमः शिवाय बोले इस उपाय से घर में लक्ष्मी जी का वास बना रहता है। कामकाज क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि मिलती है।बच्चों को सुख मिलता है तथा धन की बरकत होती है।

शादी विवाह के उपाय-सावन सावन मास के प्रथम सोमवार को नारियल का गोला ऊपर से थोड़ा काटकर उसमें पंजीरी या फिर सत्यनारायण का प्रसाद भरकर ऊपर से टुकड़ा वापस लगा दे इसके उपरांत पीपल के वृक्ष के नीचे गड्ढा करके उसे पाटना उससे शादी ब्याव जल्दी होते हैं।

निरोगी काया प्राप्ति के लिए-सावन सावन मास के किसी भी सोमवार या फिर महाशिवरात्रि के दिन  एक रान गोबरी जलाकर उसे राख करना है।तथा इस में गंगा जल मिलाकर लेप तैयार करना है तथा इस लेप को अपने शरीर में लगा लेना है इस उपाय से काया निरोगी होगी शिवलिंग को मंगलवार के दिन पके हुए चावल से ढक देना इसके बाद सात बेलपत्र चढ़ाना इससे लक्ष्मी स्थिर रहेगी।

संतान प्राप्ति के लिए– यदि गर्भपात हुआ हो तो या उपाय पितृपक्ष में चौदस के दिन करना है।दोपहर 11:00 से 12:30 बजे के बीच में 2 फीट गहरा गड्ढा पीपल के वृक्ष के नीचे करना तथा  एक नारियल लेकर उसके दो भाग करें एक भाग में पंजीरी पर्दे तथा दूसरे भाग को उसके ऊपर रख करें गोला पाट दे। इससे पित्र दोष नष्ट होता है तथा वापस अच्छी संतान प्राप्त होती है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button