
घर में होता है झगड़ा तो करे -” कपूर का यह उपाय ” घर में आयेगी सुख समृद्धि
घर में हो रहे क्लेश दूर करने के उपाय
जिस घर में रोजाना लड़ाई-झगड़े , कलह-क्लेश होते हैं वहां पर लक्ष्मी का भी वास नहीं होता. इसके लिए घर का वास्तु दोष , ग्रह दोष ,शनि की कुदृष्टि जैसे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इन आसान उपायों की मदद से आप फिर से घर में शांति का माहौल जरूर बना सकते हैं.
1. घर का क्लेश दूर करने में कपूर आपकी मदद कर सकता है. रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं. इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता है और घर में शांति आती है. आप चाहें तो सप्ताह में किसी एक दिन कपूर जलाकर उसका धुंआ घर में देने से भी गृह क्लेश नहीं होता और शांति बनी रहती है.
2. मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं. इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख-शांति आती है.
3. कलह से निपटने में केसर का भी उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए चुटकी भर केसर को पानी में मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद पूजा पाठ करें और फिर केसर का तिलक लगाएं. केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता.
4. नमक का उपाय भी घर में कलह और क्लेश दूर करने में मदद कर सकता है. इसके लिए घर में पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा सा नमक मिला दें और इसी से पूरे घर में पोछा लगाएं. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और वास्तु दोष से भी छुटकारा मिलता है.
5. जिन घरों में हमेशा कलह और क्लेश होता है वहां पर सुख-शांति के लिए महीने में एक बार सत्यनारायण की कथा करवाएं. इससे घर में सुख समृद्धि आएगी.
