हरिद्वार कथा में गुरुजी ने बताया पेट से सबंधित रोगों व समस्याओं का हल :-

14 अप्रैल को हरिद्वार में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा में गुरु जी ने वैशाख के महीने से संबंधित काफी अच्छा उपाय बताया है । आपको पांच बेलपत्र लेना है मिट्टी का पात्र जो भी आपके घर में हो कि जो भी आपके पास कलश हो ऐसा कोई जरूरी नहीं है आपको की कोई नया कलश लेकर आना है कोई भी आपके पास पुराना कलश हो तो उसने आपको जल भर लेना है आप रोज उस मिट्टी के कलश में जल भर इसके बाद जब आप शिव मंदिर जाएंगे तो उस जल को आप मिट्टी के कलश से ले लीजिए अपने के लोटे में तांबे के लोटे में जल भर लीजिए उसके बाद आपको शिव मंदिर जाना है, मंदिर में अशोकसुन्दरी का जो स्थान होता है वहां पर आपको पांच बेलपत्र को अर्पित करना है इसके बाद जो जल लाए हैं मिट्टी के कलश से अपने ताबे के लोटे भकरकर उस जल को आपके शिवलिंग पर चढ़ा देना है। यदि आप ऐसा कर देते हो तो जितनी भी समस्या उदर( पेट )से संबंधित होती हैं जैसे भोजन नहीं पच रहा हूं उदर में पथरी हो गई हो या कोई अन्य समस्या हो गई हो तो सभी समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं यह उपाय आपको वैशाख के महीने में प्रतिदिन कर सकते हो या फिर सोमवार के सोमवार कर सकते हो या फिर प्रदोष के दिन कर सकते हो या फिर वैशाख के महीने में जो शिवरात्रि आती है उस दिन कर सकते हो यही आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी तो कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमः स्तुभ्यन जरूर लिखे
