हरिद्वार कथा

हरिद्वार कथा के अंतिम दिन कथा के बीच बाबा रामदेव जी ने गुरूजी के उपायों के बारे में कही बड़ी बात , जानिए –

आज हर की पौड़ी कथा के अंतिम दिन जब गुरु जी कथा कर रहे थे तब वहा योग गुरु बाबा रामदेव जी आए, इसके बाद रामदेव जी ने गुरु जी को चेन उपहार के स्वरूप दी
और गुरु जी के बारे में बहुत सारी अच्छी अच्छी बात कही, बाबा रामदेव जी ने कहा कि  गुरु जी के दर्शन अनमोल है, गुरु जी के चाहरे का तेज ही अलग है ऐसा अनुभव बाबा रामदेव जी ने किया जो उन्होंने बताया, और बाबा रामदेव जी ने यहां तक कह दिया  कि आप बहुत स्मार्ट लगते हो , इसके बाद बाबा रामदेव जी ने कहा कि गुरु जी कथा  में  जो छोटे छोटे उपाय बताते हैं, जिससे रोग बीमार दूर होती है, धन संपदा प्राप्त होती है तो यह सारे उपाय आप लोग को जरूर करना चाहिए।

जी हां बिलकुल सही सुना आपने आज बाबा रामदेव जी ने भी गुरु जी के उपायो को करने के लिए सब से कहा और अंत में सब प्राप्त होने पर आपको कोई भी भगवान हो उनकी शरण में रहना है सेवा करना है…

विट्ठलेश सेवा समिति वाट्सएप नंबर:- 8602351355,7000722058 ,9893999591, 9993329923  एवं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा के पुस्तक बुक कराने के कालिंग नंबर+ वाट्सएप नंबर 91312 40641 पर संपर्क करे

हमारे विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर के नंबर कालिंग नंबर:-7000712991

श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम

सभी भक्तो को यह पोस्ट शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button