
‘बेलपत्र की जड़ वाला उपाय ‘ , हरिद्वार कथा में गुरुजी ने बताया नया उपाय , होगा सभी रोगों का नाश
16 अप्रैल को हरिद्वार में चल रहे पडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा में पंडित जी ने एक काफी अच्छा बेलपत्र की जड़ वाला उपाय बताया है यह उपाय उन्हें करना है जिनके शरीर में जब रोग लग जाता है बहुत परेशानी होती है , दवाई नहीं लगती है तो आप यह उपाय कर सकते हैं तो आपको बेलपत्र की जड़ को घिसकर चंदन तैयार करना है गुरु जी ने अपनी पिछली कथा में जानकारी दी थी यदि आपको जड़ ना मिले तो आप बेलपत्र के पेड़ की डाल का भी उपयोग कर सकते हैं तो आपको इस चंदन को लेकर शिव मंदिर जाना है और शिव मंदिर में जाने के बाद आपको इस चंदन से शिवलिंग पर लेपन करना है इसके बाद थोड़ा सा भाग प्राप्त कर लें और दो तीन छोटी छोटी गोली बना लें इन गोलियों का आपको पान करना है और पान करते समय आपको श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का जाप करना है यह उपाय आपको 7 दिन छोड़कर करना है मतलब सप्ताह में एक बार करना है आशा करता हूं की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम लिखना ना भूले ।
