
1 जून जेष्ठ बुधवार केवल 1 हरा मूंग हर लेगा हर समस्या – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
हर हर महादेव
यदि आपके जीवन में समस्या आती ही रहती है , अगर आप कोई भी कार्य करो तो उसमें कुछ ना कुछ समस्या आती ही रहती है यानी कि वह खाली है टाइम पर पूरा नहीं होता है ।तो विघ्न हर्ता गणेश जी का बुधवार का बहुत ही अचुक उपाय है।केवल एक हरे मूंग से आपको यह उपाय करना है।अगर आपके जीवन में बुध ग्रह से जुड़ी हुई कोई भी समस्या होगी, व्यापार से, शिक्षा से जुड़ी हर प्रकार की समस्या आसानी से दूर होगी। यह उपाय आपको केवल बुधवार के दिन करना है। आपको एक हरे मूंग का पूरा बना लेना है और एक छोटा सा जल का पात्र लेना है। वो जल का पात्र तांबे का होना चाहिए। उस पत्र में आपको जल भरना है। उसके बाद आपको उस तांबे के बर्तन में एक हरे मूंग का दाना डालना है। अब आपको शिव मंदिर में जाना है। शिव मंदिर जाने के बाद आप शिवलिंग के जिस पर को गणेश जी के स्थान माना जाता है उस साइड आपको वहां आपको जाकर खड़ा हो जाना है। जब आप शिवलिंग के पास खड़े रहेंगे तब आपके दोनों पैर पास में नहीं रहना चाहिए। एक पैर आगे और एक पैर पीछे रहना चाहिए।
अब आपको गणेश जी वाले स्थान पर थोड़ा सा जल अर्पित करना है। ॐ ग गणपते् नमः मंत्र के साथ शिवलिंग पर आप को जल अर्पित करना है। इस मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें। शिवलिंग पर गणेश जी वाले पर आपको थोड़ा सा जल अर्पित करना है फिर उसके बाद में बचा हुआ जल शिव जी के स्थान यानी की शिवलिंग पर आपको अर्पित कर लेना है। जब आप शिवलिंग पर जल अर्पित करते हो तब शिवलिंग के जलधार से जब पानी नीचे गिरता है उस समय जलधार के नीचे आपको एक कटोरी रख देनी है। जब जल उस कटोरी में आ जाए तो सबसे पहले आप उस जल को अपनी दोनों आंखों में डालें।दूसरा बार उस जल को आप अपने कंठ पर लगाना है। तीसरी बार उस जल को आप अपने सिर पर लगाना है। यह क्रिया आपको लगभग सात बुधवार तक करनी है। अगर आप पुरुष हो तो आपको 7 बुधवार तक यह उपाय जरूर करना है यदि आप महिला हो अगर कोई समस्या आ जाती है तो आप बुधवार को छोड़कर भी कर सकते हो। शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद आपको और शिवलिंग के पास बैठकर विघ्नहर्ता गणेश जी को और समस्या दूर करने की वंदना करनी है यह उपाय आप सुबह से शाम तक कभी भी कर सकते हो।
हर हर महादेव
