
18 अगस्त जन्माष्टमी रात केवल 3 तुलसी के पत्ते चुपचाप घर मे रखकर करे उपाय Pradeep ji mishra
श्री शिवाय स्तुभ्यम नम
। हर हर महादेव ।
देखिए आज 18 अगस्त और कल 19 अगस्त दोनो ही दिन भाद्र पद मास के अष्टमी तिथि है आपको केवल तीन तुलसी के पत्ते से अचूक उपाय करना हैगुरुदेव की ये कथा सुनके समझाने का पूरा प्रयास करूंगा ।
18 अगस्त को रात को 9 बजकर बीस मिनट से शुरू हो जाएगी।जो 19 तारिक को रात्रि 10 बजकर 59 मिनट तक चलेगी ।अगर आपके पास नए पत्ते नहीं है तो सूर्य अस्त से पहले तोड़ ले ।निशीथ पूजा अवधि रात्रि 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी ।
या 19 को रात्रि 10 बजकर 59 से पहले ही कर सकते हैं ।
तुलसी के तीन पत्ते और तांबे के बर्तन में जल लेना है और ये तीनो पत्ते जल में डुबाकर वापस बाहर निकलना है ।अब आप तीन पत्ते और तांबे का जल को श्री कृष्ण जी के सामने रखना है।यदि कृष्ण की मूर्ति नही है तो आप भगवान विष्णु जी के सामने रख सकते हैं ।उसके बाद तीनो पत्ते के साथ थोड़ी हल्दी भी लेनी है ।इसके बाद अपनी अनामिका अंगुली के पास वाली उंगली से आप हल्दी में जल डाल कर तिलक कर सकते हैं ।और उसके बाद तुलसी के हर पत्ते पर 108 बार “ओम कल्नी कृष्णाय नम”का जाप करना है।
एक पत्ते पर करने के बाद आपको तिलक लगाना है।
फिर इस प्रकार सभी पते पर करना है।
तांबे वाले जल को घर में सिडकाव करना है।
“ओम कल्नी कृष्णाय नम”या “ओम भगवती वासु देवाय नमः”का जाप करना है।
19 तारिक को रात में एक पता लेना है और घर में धन स्थान पर रखेगे ।
और दूसरा पता बच्चो के पढ़ाई के स्थान पर और तीसरा पता आपको रसोई घर में रखना है ।
इसमें ध्यान रखें की वहा पर कोई दोष नहीं लगे ।
यदि आप छोटे लाल कपड़े में बांधकर भी रख सकते हैं ।
इस प्रकार ये सुंदर सा उपाय करना है।
“श्री शिवाय सत्यभ्म नम “
।।हर हर महादेव।।
