उपाय

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के नुस्खे

भवन, पेड़ और पूजा के लिए अचूक नुस्खे

यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय : क्रोध को शांत कैसे करें?

  1. बड़े पेड़ प्रायः दक्षिण या पश्चिम में लगाएं ।
  2. पूजा करने के बाद ही कोई वृक्ष कांटे, पेड़ काटने के पश्चात सदा पूर्व की और ही गिरना चाहिये । वह सम्पन्नता बढाता है । यदि एक पेड़ काटते हैं तो वो किसी अन्य स्थान पर लगाये । या उत्तर
  3. मन्दिर के आस पास सौ फीट की दूरी तक कोई मकान नही होना चाहिए ।
    4.भवन में कभी भी छत्रदार मन्दिर की स्थापना न करें और न ही मूर्तियों को प्राण प्रतिष्ठित करें ।
  4. घर पर स्थित किसी देवता की मूर्ति नौ इंच से बड़ी नही होनी चाहिए ।
  5. भवन के बह्मस्थान में भूलकर भी रसोई न बनाएँ । यह अग्नि दुर्घटना को
    आमंत्रित करती है तथा विनाशकारी होती है ।
  6. कैश बाक्स नैऋत्य कोण में दक्षिण की दीवार पर सटाकर उत्तर मुखी रखें । हो
    सके तो उसे दीवार में चिनवा दें ।

यह भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

  1. विवाहित व्यक्ति ईशान कोण में शयन न करें ।
  2. पूर्वजों के चित्र पूजा स्थान पर रखें । उन्हे बैठक रूम की दक्षिण दीवार पर माला सहित लगायें ।
  3. रसोईघर में चूल्हे के ऊपर वीम गृहस्वामी को कर्जदार या दीवालिया बना सकते है।
  4. वीम के नीचे डायनिंग टेबल न रखें । यह व्यापार मे बड़ी हानि का कारण हो
    सकता है ।
  5. रसोईघर मे चाकू खड़ा न रखें, यह परिवार मे लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है ।
  6. पति-पत्नि के बीच मधुर संबधो के लिये शयन कक्ष के लिए नेत्य कोण में क्रिस्टल बॉल का प्रयोग करना चाहिये ।

यह भी पढे:पत्नि की मांग में क्यों भरा जाता है सिंदूर जानिए कारण Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale बाबाजी से

सुखद वैवाहिक जीवन मंत्र
यदि वैवाहिक जीवन मे बाधा आरही हो तो पति पत्नि दोनों शुक्रवार तक नियमित रूप से माँ काली के मन्दिर में या किसी भी देवी के मन्दिर की सात परिक्रमा लगाकर पान के पत्ते में मक्खन और मिश्री • का प्रसाद रखें एक सफेद फूल या कई सफेद फूलों की माला देवी माँको चढाएँ वैवाहिक जीवन सुखद होगा ।


Related Articles

One Comment

  1. गुरु जी प्रणाम मेरे पिताजी का कोरोना से निधन हो गया है तब से में बहुत दुखी हूं में उनको भूल नही पा रहा हु गुरु जी बहुत याद आती है क्या करूँ गुरु जी नींद भी नही आती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button