
इस कारण पशुपतिनाथ व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है, क्या आप भी पशुपतिनाथ व्रत करते समय कर रहे हो यह गलती
शिव पंचायत शिव महापुराण कथा जो की संपन्न हो चुकी थी इस कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने पशुपति नाथ व्रत से संबंध एक विशेष बात कही थी जो शायद 99% लोगो को पता नही है , इस कारण पशुपतिनाथ व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है, क्या आप भी पशुपतिनाथ व्रत करते समय कर रहे हो यह गलती
गुरु जी ने बताया अगर आप पशुपति नाथ व्रत रखते हैं और शाम को 6 दिए मंदिर में ले जाकर 5 मंदिर में प्रज्वलित कर देते हैं और बच्चा हुआ एक दिया घर के द्वार में घर के तरफ मुख करके लगाते हैं तो उसमे अधिकांश लोग खड़े खड़े या ऊकड़ू बैठ कर दिया जलाते हैं, पर गुरु जी ने कहा जहां दिया लगा रहे हैं वहा बैठ जाओ, आराम से पलाती मार के बैठ कर श्रद्धा से भगवान का स्मरण करते हुए छठवां दिया लगाये.. गुरुजी ने बताया कि पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ पशुपतिनाथ व्रत पूर्ण नियम व साथ पूर्ण करते हैं तो उसका फल जरूर मिलता है |श्री शिवाय नमः नमस्तुभ्यम
( नोट – यह जानकारी पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा शिव पंचायत शिव महापुराण कथा के दौरान बताई गई थी )
जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभयम जरूर लिखें क्योंकि इसमें ही कल्याण निहित है।
