
रूद्राक्ष का महत्व एवं विधियाँ (importance of rudraksha)

तीनमुखी रूद्राक्ष-दुकान नही चलती, व्यापार नहीं चलता, उसको गादी ऊपर या कुर्सी के ऊपर लाल धागे से बांधकर ऊँ क्लीम नमः यह मंत्र बोलकर लटका देना ।
चार मुखी रूद्राक्ष – ऊँ नमः बोलकर दूध चढाकर मंत्र का ५ बार स्मरण करना ।वह दूध मासिक पाली के ७ वे दिन से सवा महिने तक पीने से पुत्र प्राप्ति होगी।
पांचमुखी रूद्राक्ष- जितना बड़ा हो उतना अच्छा। नया काम करना हो तो इस रूद्राक्ष को सिरहाने रखें और मंत्र बोले मऊँ हिम् नमः फ
छः मुखी रूद्राक्ष– क्लेश मिटाने के लिए उपयोग करें । ॐ हूम नमः बोलकर पूजन के स्थान मे रखना ।
सात मुखी रूद्राक्ष-दरिद्र व्यक्ति पहनें तो वो करोड़पति बन जाता है। रूद्राक्ष गाय के दूध में धो लें और पीले कपड़े मे बांधे । ॐ नमः हिम हुम नमः मंत्र बोलकर ९१ दिन के बाद दाहिने हाथ में बांधना।
आठमुखी रुद्राक्ष अपार संपदा के लिए ८ मुखी रुद्राक्ष को ईशान्य कोने में पानी की कटोरी में रखें । रुद्राक्ष जितना पानी पीयेगा, उतनी संपदा बढ़ेगी।
1. तांबे की प्लेट में कच्चा दूध डालकर रात भर रूद्राक्ष रखना, दूसरे दिन रूद्राक्ष के ऊपर सात बार धूपारती घुमाना। अखंड धूप जलाना। फिर सफेद कपड़े में बांधना। फिर घर में बांधकर रखना | सुख-शांति-समृद्धि रहती है।
2. शक्कर के डब्बे में रूद्राक्ष डालकर रखना । उससे व्याधियाँ दूर होती है।
3. मंगलवार या शनिवार के दिन शाम को आटे का दीपक चार बत्ती करके सरसों का तेल डाल कर पूरे घर के कमरे में फिराना, पीछे मुड़के देखना नही, चौखट पे घुमाके सीधे निकालना। मंदिर से निकलते वक्त भी पीछे देखना नही । शुरू से पूरा होने तक किसी से भी बोलना नही ।
4. शवयात्रा मे नीचे गिरा एक सिक्का घर लेकर आएँ और अपने दहलीज पर ठुकवाएँ तो कैसी भी नजर नही लगेगी । ध्यान रखें-दूसरे का दिया पैसा लेना नही और दूसरे को देना भी नहीं ।
5. श्रावण के ५ सोमवार हों तो आखरी के सोमवार बेलपत्र लेकर उसके तीन पत्तों को शहद लगाएं और वह बेलपत्र शिवलिंग पर चढाएँ । थोड़ी देर में वह पत्ता निकालें।
बाजु के दोनों पत्तों का शहद निकालना, ऐसा ५-६ बेलपत्री का शहद बनाके | निकाल लेना। यह शहद नंबर के अनुसार ७,११, २१ दिन तक आँखो में लगायें। चश्मे का नंबर कम होता है। शहद आँख में लगाने से जलन होती है। पानी निकलता है। घबराना नही । मोती-बिंदु हो तो यह प्रयोग करना नही ।
ओरीजनल रुद्राक्ष खहा से मीलेगा(कहां से परचेस करे)
Original rudraksha kahan se prapt hoga
Contact -9977526556
Contact -9977526556
Gurudev se ashram:- 9977526556
Jay shri mahakal