
सावन मास में “चावल और बेलपत्र ” से करे ये दिव्य उपाय , ऐसे करे शिव को प्रसन्न , sawan shiv upay
सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो गया था। 11 अगस्त सावन की पूर्णिमा होगी। इस माह में भगवान शिव की भक्ति की जाती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बहुत सारे उपाय किए जाते हैं। अगर आप भी इस माह में भगवान की कृपा का सेवन करना चाहते हैं, तो कुछ उपायों का प्रयोग जरूर करें।
सावन महीने में करे ये खास उपाय ( sawan shiv upay )
▪️जीवन के कष्टों को दूर करने के लिए स्नान करने के बाद भगवान शिव का अभिषेक करें। भगवान से अपने हमेशा दूर करने की प्रार्थना करें यह उपाय बहुत शुभ माने जाते हैं।
▪️इस माह में नियमित रूप से गाय को चारा खिलाएं यदि आप नियमित रूप से नहीं जा सकते हैं तो पूरे माह के हिसाब से गौशाला में जमा करवा दें। अगर आप के लिए संभव हो तो पूरे माह गाय की सेवा करें ऐसा करने से बहुत फल मिलता है।
▪️लंबी बीमारी से जो लोग गुजर रहे हैं उन को नियमित रूप से कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। इससे उनकी बीमारी दूर होती है।
▪️आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नियमित तौर पर एक मुट्ठी चावल को शिवजी पर अर्पित करें, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि चावल टूटे ना हो।
▪️मानसिक तौर पर तनावग्रस्त व्यक्ति हर सोमवार चावल और गाय के दूध की खीर बनाकर भगवान शिव को अर्पित करें। मानसिक तनाव दूर होता है।
▪️नियमित रूप से बिल्वपत्र सावन के माह में चढ़ाने से धन लाभ होता है इस बात का ध्यान रखें कि बिल्वपत्र फटे ना हो।
▪️अपने वैवाहिक जीवन को स्वस्थ बनाने के लिए सावन में पति-पत्नी भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें। जिससे भगवान खुश होते हैं।
▪️मान्यता है कि सावन माह में शिवलिंग पर केसर चढ़ाने या केसर मिश्रित जल अर्पित करने से घर में सुख एवं समृद्धि आती है। इसके साथ ही धन का आगमन होता है। इसके अलावा जीवन से दरिद्रता भी चली जाती है।
अपनी इच्छा पूर्ति के लिए करें उपाय
▪️सावन माह में प्रतिदिन जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। उसके बाद भगवान की पूजा करें। पूजा के दौरान जल में काला तिल डालकर अर्पित करें। कहा जाता है कि ऐसा करने से शिवजी की कृपा से मनोकामना पूरी होती है।
▪️अगर आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां हो रही है तो ऐसे में इनसे जुड़ी परेशानियां दूर करने के लिए सावन सोमवार को साफ मिट्टी से शिवलिंग बनाएं। उसके बाद इस पर केसर या हल्दी मिश्रित दूध चढ़ाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।
▪️मान्यता है कि भगवान शिव को दही बेहद प्रिय है। ऐसे में सावन माह में भोलेनाथ को दही चढ़ाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं।
▪️भगवान भोलेनाथ को धतूरा, बेलपत्र, भांग, इत्र, चंदन, केसर, अक्षत, शक्कर, गंगाजल, शहद, दही, घी, गन्ना और फूल बेहद पसंद है। इसके अलावा शिवजी को आक का लाल-सफेद फूल भी बेहद प्रिय है। ऐसे में सावन माह में इन सभी चीजों को चढ़ाने से शिवजी अपने भक्तों से खूब प्रसन्न होते हैं।
