
“काला तिल और लाल चंदन का महाउपाय” इस उपाय से कोई भी ऑपरेशन टल सकता है :-
रतलाम में चल रही वैशाख शिवरात्रि शिव महापुराण की कथा के अंतिम दिवस और पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा अति महत्वपूर्ण उपाय बताया है जो इस प्रकार है
सबसे पहले आपको काले तिल लेना है और काले तिल तिल को पीस लेना है फिर पीले चंदन को घिस लेना है तथा इस तिल और चंदन को मिला देना है थोड़ा सा पानी डालकर दोनों को मिला दीजिए और अपने पास ही किसी मंदिर पर जाकर शिवलिंग पर इस दोनों का लेपन कर दीजिए , लेपन करने के बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा लेपन की हुई तिल तथा चंदन का कुछ भाग प्राप्त करके अपने वक्ष स्थल पर लगा दीजिए तथा मन में श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम मंत्र का भी जाप करें यदि किसी को डॉक्टर ने ऑपरेशन का बोल दिया है गंभीर बीमारी है और ऑपरेशन करना ही पड़ेगा तो ऑपरेशन से पहले यह उपाय जरूर करें । यह उपाय आप किसी भी शिवरात्रि में कर सकते हो। पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने कहा कि हर महीने की शिवरात्रि से सात- आठ दिन तक यदि आप लगातार ये उपाय करते हैं फिर आप डॉक्टर को दिखाते हैं तो निश्चित रूप से डॉक्टर खुद हैरान हो जाएगा क्योंकि समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी इतना महत्व है इस उपाय में बस उपाय करते समय मन में श्रद्धा और भगवान के प्रति विश्वास होना चाहिए तो पंडित प्रदीप जी मिश्रा के द्वारा रतलाम में अंतिम दिवस की कथा का यह महत्वपूर्ण उपाय आपको कैसा लगा यदि यदि यह उपाय अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले तथा कमेंट में श्री शिवाय नमस्तुभयम जरूर लिखें
( नोट – यह जानकारी पंडित प्रदीप जी मिश्रा जी द्वारा 29 अप्रैल वैशाख शिवरात्रि शिव महापुराण के दौरान बताई गई थी )
