
” चने की दाल और गुड़ के टुकड़े “का महाउपाय , 28 अप्रैल को गुरु प्रदोष के दिन करें यह उपाय धन संबंधी समस्या का होगा निवारण :-
श्री शिवाय नमः स्तुभ्यम, हर हर महादेव , आज वैशाख के पवित्र महीने की गुरु प्रदोष है और आज ही के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी दुर्लभ निर्माण हो रहा है केवल आपको एक गुड़ के टुकड़े से और आपको चने की दाल से बहुत ही अचूक उपाय करना है जो कि गुरुदेव की कथा सुनकर के प्रयास करते हैं कि आप तक उनके दिव्य उपाय बिल्कुल सरल विधि व सरल तरीके से पहुंचाई जाए ताकि आप उन उपायों को कर पाए , देखिए आज बहुत ही प्यारा दिन है और इसी दिन पर आपको बहुत ही अचूक उपाय करना है।
पहली बात तो यह है कि यदि आपके जीवन में धन संबंधित कोई परेशानी है यदि आपको कोई सफलता में कुछ भी बाधाएं आ रही है यदि आपके अशुभ ग्रह की वजह से सफलता में बाधाएं आ रही है यदि आप किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं , विजेता प्राप्त करना चाहते हैं आज का यह उपाय आप जरूर करे
सबसे पहला उपाय तो यह है कि आज के दिन हो सके तो पीले रंग के वस्त्र आपको पहना चाहिए और तांबे का लोटा लेना है और उसके अंदर जल भरना है साथ ही साथ उसके अंदर एक गुड़ का टुकड़ा डाल देना है अब यह जो जल है वह आपको किसी भी केले के वृक्ष में आपको जा कर के डाल देना है जब आप डालेंगे तब आपको “ओम नमो भगवते ॐ वासुदेवाय ” का जाप करना है कम से कम 11 बार साथ ही साथ आप “ॐ ब्रम बृहस्पतए नमः” इस मंत्र का 11 बार जप करें और आपकी जो भी सफलता से जुड़ी जो भी समस्या है वह भगवान विष्णु के समक्ष आप बोल सकते हैं । आपको बस इतना ही करना है
दुसरा उपाय यह है कि आज के दिन आप आपके घर में जो भी तुलसी जी का पौधा है वहां पर आप गुड मिश्रित जल आप वहां पर भी डाल सकते हैं यही मंत्र आपको जपना है “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करना है कम से कम 11 बार और आपको जीवन में आ रही जो भी बाधा आए हैं सफलता से जुड़ी हुई उन्हें दूर रने की आप को प्रार्थना करना है। देखिए यह दोनों उपाय जो है यह आपको सूर्यास्त से पूर्व करना है । उपाय करते समय मन में श्रद्धा व भगवान के प्रति विश्वास होना चाहिए आपकी मनोकामना जरुर पूर्ण होगी । अगर यह जानकारी दो कि लगी हो तो कमेंट बॉक्स में श्री शिवायनमस्तुभयम तथा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले
