वैशाख उपाय

वैशाख माह तुलसी पूजन करने के साथ करे ये छोटा सा उपाय , सारे कार्य होगे सिद्ध :-

वैशाख माह की शुरुआत हो चुकी है. 17 अप्रैल से नए माह की शुरुआत हो गई है और ये 16 मई वैशाख पूर्णिमा तक चलेगा. हिंदू धर्म में वैशाख माह का विशेष महत्व बताया गया है. इस दौरान किए जाने वाले बहुत से यम-नियम का जिक्र भी शास्त्रों में मिलता है. इन दिनों किस देवी-देवता की पूजा से क्या फल प्राप्त होता है और साथ ही किन नियमों का पालन वैशाख माह में जरूरी है. आइए जानें.

शास्त्रों के अनुसार वैशाख माह में भगवान विष्णु की पूजा का विधान बताया गया है. इस दौरान भगवान विष्णु की माधव नाम से पूजा की जाती है. इसे माधव माह के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वैशाख माह में ‘ऊँ माधवाय नमः’ मंत्र का जाप नियमित रूप से 11 बार अवश्य करें. ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं इसके साथ और क्या कार्य करने से लाभ होगा.

वैशाख माह में करें ये कार्य

▪️वैशाख माह में तुलसी पूजन के साथ-साथ भगवान विष्णु जी की पूजन का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस माह में श्री हरि की पूजा तुलसी पत्र से करनी चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को करियर में तरक्की मिलती है और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है. वहीं, घर परिवार में सुख शांति भी आती है.

▪️इस माह में तुलसी का पौधा लगाना भी शुभ माना जाता है. घर, मंदिर या आंगन में तुलसी का पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने से जीवन में सफलता ही सफलता मिलती जाती हैं और व्यक्ति खूब आगे बढ़ता जाता है.

▪️इस माह में जप, तप और हवन के साथ स्नान और दान का भी महत्व बताया गया है. इन सब कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षयफल की प्राप्ति होती है.कार्तिक माह की तरह ही वैशाख माह में भी जल्दी उठकर भगवान वि्ष्णु की पूजा करने से अश्वमेघ यज्ञ के सामन फल मिलता है. और जीवन में तरक्की मिलती है.

▪️इस माह में मिट्टी का घड़ा दान करने का भी विधान बताया गया है. इस दौरान अगर आप किसी मंदिर में, बाग-बगीचे में या फिर स्कूल आदि में मिट्टी का घड़ा रखते हैं तो बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है. और जीवन में खुशहाली आती है.


Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button