vastu

घर से बाहर जाते वक्त पहले कौन सा पैर रखना होता है , सारे काम होगे सिद्ध :-

सामुद्रिक शास्त्र में आज हम आपको बताने वाले हैं कि घर से बाहर निकलते समय पहले कौन-सा पैर बाहर रखें। घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले दायां पैर रखने की परंपरा बहुत पुरानी है। किसी भी जरूरी काम के लिये घर से बाहर जाने के लिये अगर दायां पैर पहले बाहर रखा जाये, तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जायेगा और उसका काम भी अच्छे से बनेगा।

आपने देखा होगा कि घर में जब शादी करके नयी दुल्हन को लाया जाता है, तो उससे सबसे पहले अपना दायां पैर घर के अंदर रखकर चावल से भरे कलश को गिराने के लिये कहा जाता है। इस विधान के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं और माहौल में पॉजिटीविटी बनी रहती है, जबकि बायां, यानी उल्टा पैर पहले रखना निगेटिवटी का संकेत है। इसलिए अगर आप भी किसी शुभ काम के लिये, किसी अच्छे काम के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले अपना दाहिना पैर ही घर के बाहर रखें। इससे आपका हर काम बनेगा।


Related Articles

One Comment

  1. Shri shivay namastobhiyam, pranam
    Mai 21 years ol girl, I am ca students bahot darr lagta tha pehle i have failed 2 times now I study regularly, I wish it blessings I may pass. I offer bel patri to almighth Lord shiva that he make wonders in my world. I know I study with much focus now after doing upass . Sir pls make a vedio ki agr darr lage ki aage kya hoga shadi kaha kaise hoga toh kya kare, I trust Lord but overall it’s human nature to make defaults . This comes to my mind while studying. What girls should do for better home happiness for mammy papa, pls ans

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button