
व्यापार नही चल रहा है तो करें पेड़ से जुड़े ये चमत्कारी उपाय – पंडित प्रदीप जी मिश्रा
पीपल के पेड़ के चमत्कारी उपाय
यदि आप नौकरी या कारोबार जैसी समस्या से जूझ रहे हैं. आपके लाख मेहनत के बावजूद भी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आ रहा है, तो शनिवार के दिन सुर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के पास जाएं. अपने साथ आटें का दीपक, घी, लाल रंग की स्याही, लाल कपड़े और लाल कलावे लेकर जाएं. अब आप पेड़ के नीचे बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद पीपल के पेड़ में लगे पत्ते पर लाल स्याही से अपनी मनोकामना लिख कर उस डाली को 7 बार कलावा से बांध दें. ध्यान रहें पत्ते को धीला बांधना है और पत्ते को तोड़ना नहीं है.
पीपल के डाली में कलावा बांधने के बाद अपने हाथ में भी सात बार कलावा बांध लें. अब आप पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर मंत्र- ‘ऊँ हृी वट स्वाहा’ का पांच माला जप करें. इसके बाद पेड़ के नीचे से चुटकी भर मिट्टी लाल कपड़े में रखकर अपने घर लेकर आएं. इसे अपनी घर की तिजोरी में या कारोबार में जहां से रुपये पैसे का लेनदेन करते हैं. वहां रख दें. ये कार्य शनिवार के दिन शुरू करके अगले सात दिन तक नियमति करना है. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और नौकरी या कारोबार संबंधी समस्या समाप्त हो जाएगी.
बरगद के पेड़ के चमत्कारी उपाय
यदि आप नौकरी या कारोबार को लेकर परेशान हैं और आपके बनते हुए काम भी बिगड़ जा रहे हैं तो शनिवार के दिन बरगद के पेड़ के पास जाएं. बरगद के पेड़ के नीचे हल्दी और केसर चढ़ाकर गाय के घी का दीपक जलाएं. अब आप अगले दिन सुबह यानी रविवार को स्नान करने के बाद सफेद सूत लेकर फिर उसी बरगद के पेड़ के पास जाएं और 11 बार सूत के धागे पीपल के पेड़ में परिक्रमा करते हुए बांध दें. अब आप बरगद के पेड़ के एक पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख कर इसे नदी के बहते जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही पेड़ के जड़ से थोड़ी सी मिट्टी अपने साथ घर लेकर आएं और इसे अपने तिजोरी या कारोबार वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी होगी और आपकी नौकरी या कारोबार में मन मुताबिक तरक्की होनी शुरू हो जाएगी.
